हल्द्वानी। भर्ती घोटाले से आक्रोशित बेरोजगारों ने पूर्व की कांग्रेस व वर्तमान की भाजपा सरकार का पूतला फूंका। सरकारों पर युवाओं के हक मारने का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नर्सिंग आफिसर के 2621 पदों पर वर्षवार भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगारों ने मंगलवार को बुद्धपार्क में पूर्व की कांग्रेस व वर्तमान की भाजपा सरकार का पूतला फूंका। इस दौरान नर्सेज फैडरेशन के अध्यक्ष बब्लू के ने कहा कि राज्य के युवा दिन रात प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ाई कर रहे हैं और राज्य सरकारें मिलीभगत कर उनके अधिकारों को मार रही हैं। बेरोजगारों ने कहा कि एक माह से ज्यादा समय से वो आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुनने को राजी नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान रघुबीर सिंह, राजेश कुमार, भगवती प्रसाद, केशव कुमार, तनुजा आर्य, भगवती, सुनीता इग़ीता, माया, किरण आदि मौजूद रहे।