हल्द्वानी। भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी के तत्वावधान मे रामपुर रोड मे करवाचौथ एवं डांडिया नाईट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथी सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, रीजनल संरक्षक भगवान सहाय, प्रांतीय अध्यक्ष आर के गुप्ता एवं शाखाध्यक्ष भवानी शंकर नीरज द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
हार्मोनी म्यूजिक़ ग्रुप के प्रभाकर जोशी एवं वैशाली पंत के गीतो पर महिलाओ ने जमकर डांडिया खेला, कार्यक्रम में महिला सदस्यों के मध्य ड्रॉ द्वारा लक्की लड़ी का भी चयन किया गया,सेल्फी पॉइंट पर सदस्यों द्वारा सपरिवार चित्र खिचवाए जिसका पुरुस्कार राजकुमारी अग्रवाल को मिला व उप विजेता पूजा अग्रवाल रही। कार्यक्रम का संचालन सचिव अभिषेक मित्तल, निधी अग्रवाल एवं मीनू गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संरक्षक दीपक अग्रवाल, दीपक बख़्शी, सौरभ अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, हरिमोहन अग्रवाल, विजय शर्मा,अविनाश सेठी, मनीष अग्रवाल , रितेश अग्रवाल, प्रदीप बिष्ट, पंकज अग्रवाल, गीतू केसरवानी, एकता अग्रवाल, उषा अग्रवाल, रूपम अग्रवाल, प्रांतीय महिला संयोजिका पाला मेहता, मोनिका मित्तल हेमा बिष्ट, मणि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल,बबिता केसरवानी, गुन्जन सिंघल,शिखा अग्रवाल,आदि उपस्थित थे।