हल्द्वानी। भारत विकास परिषद की शाखा हल्द्वानी द्वारा आज सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता जोशी एवं शाखा अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज, उपसचिव सौरभ अग्रवाल, महिला संयोजिका वैशाली अग्रवाल, मीनू गुप्ता एवं एकता अग्रवाल ने दो सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं दो सर्वश्रेष्ठ अध्यापकों को सम्मिलित रूप से पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाखा अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज ने कहा कि गुरु वंदन छात्र अभिनंदन परिषद का एक संस्कार प्रकल्प का कार्यक्रम है पूरे भारतवर्ष में लगभग 1500000 विद्यार्थी एवं अध्यापक इस कार्यक्रम में हर वर्ष हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य अध्यापकों में इस भावना का संचार करना है कि वर्तमान छात्र ही देश के कर्णधार हैं एवं समस्त अध्यापकों के कंधों पर इस बात का दायित्व है कि देश के भावी कर्णधारों को उत्कृष्ठ शिक्षा दे कर सुशिक्षित करें सुव्यवस्थित करें एवं उनके अंदर देश प्रेम की भावना का संचार करें, साथ ही छात्रों के मन में गुरु शिष्य संबंध परंपरा का संचार हो एवं छात्र भविष्य में जिस किसी भी क्षेत्र में जाएं अपने गुरुजनों का सदैव सम्मान करें, उनके प्रति कृतज्ञता का भाव रखें एवं उनको याद रखें।
कार्यक्रम के अंत उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो शिक्षकों श्रीमती ममता पांडे एवं कमला जोशी को शॉल ओढ़ाकर एवं शील्ड एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, साथ ही दो सर्वश्रेष्ठ छात्रों कुमारी काव्यांजलि बिष्ट एवं परीक्षित खाती को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य अनीता जोशी द्वारा परिषद का आभार व्यक्त किया गया।