हल्द्वानी। देवीदत्त शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले देवीदत्त शर्मा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता 12 अक्टूबर से शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में होगी। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में हल्द्वानी के स्कूलों की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। बालिकाओं की इस खेल में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष प्रथम कलावती देवी मेमोरियल बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन इन्हीं तिथियों में किया जा रहा है। जिसमें बालिकाओं की 5 टीमें भाग ले रही हैं। प्रत्येक वर्ग में विजेता टीम को 11 हजार नकद व ट्रॉफी दी जायेगी व उप विजेता को 51 सौ नकद व ट्रॉफी दी जाएगी। विजेता व उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को व्यक्तिगत ट्रॉफी भी दी जायेगी। प्रतियोगिता का समापन 16 अक्टूबर को होगा। वार्ता में पीके रौतेला, विजय शर्मा,सुरेश भंडारी मौजूद रहे।