हल्द्वानी। बियरशिबा स्कूल हल्द्वानी में आज सुबह अग्निशमन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। अग्निशमन के डायरेक्टर प्रयाग दत्त बेलवाल ने इस विषय पर बच्चों को विस्तार से बताया कि हमें अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कैसे करना चाहिए।
इसको उन्होनें तीन श्रेणी में विभाजित किया। प्रथम श्रेणी- हमें अपने घर को साफ-सुधरा रखना चाहिए तथा कूड़ा इधर-उधर नहीं फैलाना चाहिए तथा ईधन वाले डब्बो ं को बंद करके रखना चाहिए। द्वितीय श्रैणी -गेसोलिन पावर के साधनो ं को आग से दूर रखना चाहिए। किचन पूर्णरुप से हवादार होना चाहिए, उसमें खिडक़ी या रोशनदान होना चाहिए, तथा ईधन का प्रयोग करने वाली जगहों जैसे पैट्रोल पंप इत्यादि पर मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए। तृतीय श्रैणी- बिजली के तारों से यदि कोई विशेष प्रकार की खुशबू महससू करें तो उसकी जांच पड़ताल करें तथा बिजली के तारों में तार-रक्षक का प्रयोग करें तथा विद्युत उपकरोणों को आग से दूर रखें।
अग्निशमन के अॅापरेटर ललित चंद्र भट्ट ने बियरशिवा बच्चों के समक्ष इसका अभ्यास करके दिखाया। इस अभ्यास को स्कूल के प्रधानाचार्य आरएन ठाकुर, उपप्रधानाचार्या मीना सती, एडमिनिस्ट्रेटर गौनी कुछ छात्रों ने तथा चतुर्थ श्रैणी कर्मचारियों ने भी किया। ताकि भविष्य में होने वाली आकस्मिक घटना से बचा जा सके।