हल्द्वानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार पैरा लीगल वालंटियर उमा भंडारी की ओर से नैब गौलापार में संविधान सप्ताह के मौके पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान गौलापार में संविधान सप्ताह के अवसर पर संविधान में अंतर्निहित मूल अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों पर विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर में तमाम जानकारियां दी गईं। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को वस्त्र भी वितरित किये गए। शिविर में लतिका पवार, भावना बिष्ट, प्रशांत पलडय़िा, नीतू नेगी बिष्ट, सुभाष चंद्र बौठियाल, अबीर सक्सेना, संस्थान के महासचिव श्याम धानक आदि मौजूद थे।