हल्द्वानी। नैनीताल जिले में स्कूलों में चार दिन का लंबा अवकाश घोषित होने के बाद सोमवार को दोपहर तक धूल खिली रही। दरअसल जिला प्रशासन ने मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर यह निर्णय लिया है। इधर दोपहर बाद आसमान में बादल छाये। वहीं स्कूलों में अवकाश के चलते अधिकांश निजी स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई गई। जिला प्रशासन की ओर से 10 से 13 जुलाई तक सरकारी व निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।