हल्द्वानी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वïान पर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरोध में आज सोमवार को एक दिवसीय सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। सत्याग्रह का नेतृत्व विधानसभा क्षेत्र विधायक/विधानसभा प्रत्याशी करेंगे। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का कहना है कि सशस्त्र बलों की लम्बे समय से चली आ रही परम्पराओं और लोकाचार को नष्टï करने तथा उनके मनोबल को तोडऩे की कार्रवाई का पूरे देश में व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा बिना व्यापक परामर्श के अपनी टिलरशाही नीतियों को थोपने से सशस्त्र बलों में भर्ती होने का सपना देख रहे देश के युवा बेरोजगार नौजवानों में भारी आक्रोश है।