हल्द्वानी। पुलिस ने एक सटोरिये को हजारों की नगदी व सट्टा पर्ची के साथ गिरफ्तार किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। काठगोदाम थाना पुलिस के अनुसार शांति व्यवस्था कायम रखने व अवांछित तत्वों की धरपकड़ के लिए बीती रात चीता मोबाइल टीम गश्त पर निकली।
इस बीच गौला बैराज के पास सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना पर छापा मारा गया। जहां एक युवक लोगों को सट्टा लगाने के लिए उकसाता मिला। इस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में उसके पास से 2390 रूपये की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। इस पर सटोरिया आसिफ पुत्र हिप्पी खान निवासी गौला बैराज को गिरफ्तार किया गया।
पकड़ा गया सटोरिया रेलवे का संविदा कर्मी है और वह करोड़पति बनने के लालच में सट्टा कारोबार में उतारू हो गया। वह लंबे समय से इस कारोबार को संचालित कर रहा था। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त पूर्व में भी सट्टे की खाईबाड़ी में जेल जा चुका है।