हल्द्वानी। अलग-अलग स्थानों से दो किशोरियों के अलावा एक बालक लापता हो गया। खोजबीन के बाद भी सुराग न लगने पर परिजनों ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज गुमशुदगी में बागजाला, गौलापार निवासी रेखा पत्नी नंद राम ने कहा है कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री सपना बीती 17 नवम्बर को दुकान में सामान लेने गई। लेकिन वापस नहीं लौटी। वहीं दूसरी घटना में मित्रपुरम दमुवाढूंगा निवासी बाली राम ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी दर्ज कराई है। कहा है कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री खुशी 16 नवम्बर को सहेली से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। तीसरी घटना में राज किशोर मांझी पुत्र सकुलु मांझी मूल निवासी ग्राम झखऱा, पूर्वी चम्पारण बिहार ने अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है। बताया कि उसका 10 वर्षीय पुत्र सेवा नन्द कुमार अचानक यहां आरके टैंट हाउस रोड से लापता हो गया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।