हल्द्वानी। पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 4.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद तस्कर को न्यायालय में पेश किया गया है। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशों के क्रम में बीती रात पुलिस ने अभियान चलाया। इस बीच भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल व कांस्टेबल संजीव कुमार, प्रकाश बीती रात नवाबी रोड के कुल्यालपुरा क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी महिला डिग्री कॉलेज के सामने से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर सकपकाते हुए उल्टे पैर भागने लगा। इस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 4.45 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम प्रतिक उर्फ गोलू निवासी बेलाजली लॉज नैनीताल रोड बताया है। वह तस्करों से स्मैक खरीद कर उसे पुडिय़ा बनाकर युवाओं व छात्रों को बेचने का काम करता था।