हल्द्वानी। थाना बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को 12.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट मे पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। वनभूलपुरा पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इस बीच पुलिस ने आंवला रेलवे क्रासिंग के पास से एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते हुए गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 12.30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम शाहरूख खान निवासी लाइन नं0 15 वार्ड 23 बनभूलपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई मनोज यादव, कां. दिलशाद अहमद, मुन्ना सिंह शामिल रहे।