हल्द्वानी। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम ने अपने सेवा कार्य प्रोजेक्ट में लोकमणि दुम्का पुस्तकालय बिठौरिया में बच्चों के लिए इलेक्ट्रिक वाटर कूलर भेट किया जिससे पुस्तकालय में आने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 24 घंटे शीतल जल उपलब्धएं आपूर्ति मिल सकेगी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रान्तीय संगठन सचिव डॉ विनय खुल्लर ने कहा भारत विकास परिषद अखिल भारतीय स्तर पे संस्कार एव सेवा के कार्य निरंतर करता है संस्कार में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, भारत को जानो प्रतियोगिता आदि से राष्ट्र की भावी पीड़ी में राष्ट्र के प्रति राष्ट्रीय संस्कार एवं राष्ट्र भक्ति उत्पन्न करना है एवं सेवा कार्य यथा मेडिकल शिविर, रक्तदान, विकलांग सेवा ,कोविड वेक्सीन शिविर आदि के माध्यम से समाज के वंचित जनों तक सेवा कार्य करना, एवं इसमें उपकार नही कर्तह्रय का भाव परिषद के लोगो मे रहता है के साथ कार्य करते है। अध्यक्ष दीपक महेशश्वरी ने कहा ऐसे कार्य भविष्य में भी करते रहेंगे, कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने सारे कार्यक्रम की रचना को कार्यान्वित किया। कार्यक्रम में सचिव रश्मि जेन, उपाध्यक्ष ममता खुल्लर, विशाल गरिमा सिंघल, जितेंद्र वंदना देरोलिया, क्वींस स्कूल के प्रबंधक आर पी सिंह, संजीव मित्तल, पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष मोहन वर्मा, संजीव कंडारी आदि उपस्तिथ थे।
उधर रुद्रपुर में भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को पुराना जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ विधायक शिव अरोरा एवं एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, कार्यक्रम संयोजक भारत भूषण चुघ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। हर व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद समाज सेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है।
ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने भी भारत विकास परिषद के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजित होते रहना चाहिए। शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद क्षेत्रीय संयुक्त महामंत्री नरेंद्र अरोरा, अध्यक्ष दीपक अरोरा, कायक्रम संयोजक भारत भूषण चुघ, सहसंयोजक यमन बब्बर, विवेक चौहान, अशोक सिंघल, सुरेश बब्बर, शरद मोहन, संजय खेड़ा, सागर छाबड़ा के अलावा जेएल चौधरी, सुरेश थपरियाल सहित तमाम लोग मौजूद थे।