हल्द्वानी। मल्ला गोरखपुर वार्ड के नवाबी रोड क्षेत्र में सीवर चोक होने से लोग परेशान हो गए। इस मामले में स्थानीय लोगों ने जल संस्थान को ज्ञापन भेज सीवर लाइन दुरुस्त करने की मांग उठाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस पर लोगों ने खुद के खर्च पर लाइन को दुरुस्त करवाया।
महिला डिग्री कालेज के सामने वाली गली में सीवर लाइन चोक हो गई। इससे जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं घरों में भी गंदगी फैल गई। इस मामले में सोमवार को स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेज चोक लाइन को खुलवाने की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इस बीच समाजसेवी हेमंत गोनिया ने बताया कि जल संस्थान ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस पर मोहल्लेवासियों ने चंदा एकत्र कर निजी संसाधनों से सीवर लाइन की सफाई कराई।