हल्द्वानी। जज फार्म में लो-वोल्टेज से निजात दिलाने की मांग को लेकर नये ट्रांसफार्मर लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर बिजली विभाग की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया।
जज फार्म के कुछ इलाकों में पिछले लंबे समय से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। इस मामले में विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के ईई से मुलाकात की। उन्होंने जज फार्म में सेक्टर वाइज नये ट्रांसफार्मर लगाने की मांग उठाई थी। इस पर ईई ने जल्द स्थान चिह्निïत कर ट्रांसफार्मर लगाने का भरोसा दिलाया था। इस क्रम में बिजली विभाग की एसडीओ शुभा जोशी व जेई गिरजेश पंत ने ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जज फार्म के बी, सी, डी व ई ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण किया। इस बीच एसडीओ जोशी ने बताया कि जो स्थान चिह्निïत किये गये हैं, उनमें से तीन में आसपास के लोगों की सहमति है। उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने के लिए इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। इधर समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल ने बताया कि जज फार्म के कुछ क्षेत्रों में लोगों को लो-वोल्टेज की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इससे पेयजलापूर्ति भी बाधित होती है। उन्होंने ईई डीडी पांगती का भी आभार जताया। इस दौरान गिरीश जोशी, उमेश चंद्र तिवारी, केएन शर्मा आदि मौजूद थे।
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बिजली ने रुलाया
हल्द्वानी। एक ओर तो बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और दूसरी तरफ बिजली अव्यवस्था ने रुला रखा है। बुधवार की रात शहर में बिजली एक बार फिर गुल हो गई, देर रात तक यह बहाल नहीं हो पाई। इधर युकां के जिला उपाध्यक्ष अरबाज खान के साथ तमाम युवा बिजली आपूर्ति बाधित होने पर टीपीनगर बिजलीघर जा धमके। उनका कहना था कि वहां तैनात कर्मचारी बिजली जाने का कारण ही नहीं बता पाया। उन्होंने बिजली कटौती की पूर्व में ही सूचना जारी करने की मांग उठाई है। उन्होंने चेताया कि यदि बिजल व्यवस्था दुरुस्त न की गई तो यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन को साथ लेकर आंदोलन करेंगे। इस दौरान नाजिम अंसारी, रेहमान अंसारी, कैफ सैफी, फैजान आदि मौजूद थे। वहीं बनभूलपुरा में लगातार बिजली कटौती से गुस्साये लोगों ने यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज मलिक के नेतृत्व में मोमबत्तियां जलाकर विरोध जताया। उनका कहना था कि रोजाना बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली ठप होने का आलम यह है कि घरों में लगे इंवर्टर आदि भी जवाब दे रहे हैं। उन्होंने इस मामले में भाजपा सरकार को भी आड़े हाथ लिया। विरोध जताने वालों में समीर मलिक, मोहम्मद आदिल, परवीन जहां, नजमा बेगम, अत्तू मलिक, जिकरा सिद्दीकी, अक्षा सिद्दीकी आदि शामिल थे।