हल्द्वानी। रामपुर रोड में सुशीला तिवारी अस्पताल चौराहे से आईटीआई (नीम के पेड़ तक) पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। करीब चार किलोमीटर में पुरानी लाइन के बदले यह नई पेयजल लाइन 1.95 करोड़ की लागत से बिछाई जाएगी। जल संस्थान को इसका जिम्मा सौंपा गया है।
विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत व मेयर जोगेंद्र रौतेला ने मंगलवार को मुख्यमंत्री घोषणा के तहत सुशीला तिवारी अस्पताल चौराहे से आईटीआई (नीम के पेड़ से रौला गधेरा तक ) पेयजल लाइन बिछाने का कार्य का शिलान्यास किया। इस बीच जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया कि राज्य योजना के तहत पुरानी लाइन के स्थान पर नई लाइन बिछाई जानी है। पहले इस क्षेत्र में एमएस की लाइन थी जिसे अब जीआई में परिवर्तित किया जा रहा है। गौरतलब है कि नीम के पेड़ से सुशीला तिवारी अस्पताल चौराहे तक जगह-जगह पेयजल लाइन टूटने के कारण लीकेज की समस्या बनी रहती है। अब नई लाइन बिछने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर जल संस्थान के ईई संजय श्रीवास्तव, पार्षद अमित बिष्टï, समाजसेवी विशंभर कांडपाल आदि मौजूद थे।
पूजा-अर्चना के साथ नहर कवरिंग का काम शुरू
हल्द्वानी। नैनीताल रोड में नगर निगम से नवाबी रोड को जोडऩे वाली नहर कवरिंग के काम का एक बार फिर श्रीगणेश हो गया है। लंबे समय से बंद पड़े इस काम के कारण स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब लोगों को राहत मिलती दिख रही है। इस क्रम में मंगलवार को मेयर जोगेंद्र रौतेला ने नहर कवरिंग कार्य का पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस मौके पर बद्रीपुरा वार्ड के पार्षद व निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि नहर कवरिंग का काम पूरा होने के बाद वार्ड के साथ ही शहरवासियों को खासी सहूलियत होगी। रवि ने बताया कि इस कार्य को जल्द शुरू कराने के लिए वह भी संघर्ष कर रहे थे।