हल्द्वानी। जज फार्म के ट्यूबवेल के लिए नई मोटर केबिल स्वीकृत कर दी गई है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ट्यूबवेल से केबिल खराबी के कारण आपूर्ति बाधित हो रही थी। बीते मंगलवार को भी केबिल में खराबी आ गई। केबिल जर्जर हालत में पहुंच गई थी। इधर इस समस्या से निजात के लिए गुरुवार को विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष नारायण सिंह किरौला के नेतृत्व में मेयर जोगेंद्र रौतेला से मिले। समिति पदाधिकारी विशंभर कांडपाल ने बताया कि मेयर रौतेला के प्रयास से ट्यूबवेल की नई केबिल की स्वीकृति मिल गई है। इस पर समिति पदाधिकारियों ने मेयर का आभार जताया। मेयर से मिलने वालों में आरडी पांडे, पीसी पंत, आरसी तिवारी, भगवान सिंह बोरा आदि शामिल थे।