हल्द्वानी। उच्चतम न्यायालय की ओर से चलाए जा रहे ‘हक हमारा भी तो है’ अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शमा परवीन ने हल्द्वानी उपकारागार में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कैदियों की समस्याएं सुनीं गई और गिरफ्तारी के अधिकारों की जानकारी दी। इस बीच तमाम समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। प्राधिकरण सचिव ने कैदियों को न्याय पाने में आ रही दिक्कतें भी जानीं। इस दौरान कैदियों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित भी किया गया। इस मौके पर पैरालीगल वॉलंटियर उमा भंडारी, किरन पंत, नीमा जोशी, श्रीओम जोशी, नीरज दानी, खीमेश पनेरु, लॉ विद्यार्थी केतन जोशी, सुनीता भट्ट, रेनू पांडे, भावना कांडपाल, अभिषेक कर्नाटक आदि मौजूद थे।