हल्द्वानी। भारत विकास परिषद शाखा काठगोदाम का राष्ट्रीय समूह गान प्रतिउयोगिता क्वीन्स पब्लिक स्कूल दमुआढूंगा में हुआ। जिसमें सेंट पौल्स, बीर शीबा, सेंट थेरेसा, क्वीन्स स्कूल, सनातन धर्म संस्कृत विद्यालय, विवेकानंद, गुरु टैग बहादुर, दून पब्लिक, शिवालिक इंटरनेशनल, आदि स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रांतीय संगठन सचिव डॉ. विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, कार्यक्रम संयोजका सुजाता माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलन किया। विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने राष्ट्र भक्ति के यथा चन्दन है ये देशकी माटी तपोभूमि हर ग्राम है….., ये देश मेरा…. आदि गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। सेंट थेरेसा प्रथम, वियर शिवा द्वितीय व शिवालिक इंटरनेशनल तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम में निर्णायक मीरा अग्रवाल एवं हेमा हरबोला रही। मंच संचालन ममता खुल्लर ने किया। कार्यकाम में राजीव रावत,, जीतेन्द्र वंदना दिरोलिया, विशाल गरिमा सिंघल, नीलमशार्मा, पारुल अग्रवाल, आर पी सिंह, सुजाता माहेश्वरी मौजूद थे।