हल्द्वानी। तेज गति से कार चलाना एक युवक को भारी पड़ गया कार अनियंत्रित कार ने कई लोगों को घायल कर दिया मामला कोतवाली जा पहुंचा जज फार्म निवासी दुर्गादत्त एक युवती के साथ कार संख्या यूपी 13 ए 1810 से सिंधी चौराहे के पास पहुंचा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान संदिग्धता का शक होने पर एक व्यक्ति ने कार चालक से पूछताछ शुरू कर दी। इससे घबराकर युवक कार के साथ तेजी से आगे बढ़ गया। इससे आसपास खड़े जावेद, गुड्डो, ज्योति अग्रवाल सहित एक बच्चा कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए, जबकि टैंपो और ई-रिक्शा वाहनों के साथ कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे आसपास में दहशत का माहौल पैदा हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी कार चालक को कोतवाली ले आई। पुलिस के मुताबिक आरोपी चालक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया गया है।