हल्द्वानी। रेप पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्कालीन मुखानी के एसओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपी एक नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पर एसओ ने रिश्वत की मांग की। महिला ने आरोप लगाया है कि जब वह एक नेता के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराने गयी तो तत्कालीन थाना प्रभारी ने आरोपी को पकड़ने की एवज में पांच लाख रूपये के अलावा एक ऐसी मांग कर दी जिससे महिला का पारा चढ़ गया। पीड़िता ने पुलिस महानिदेशक को 13 पन्नों की शिकायत लिखकर पूरी आपबीती बयान की थी। डीजीपी ने इस मामले में एक्शन के लिए एसएसपी नैनीताल को लिखा और मामला मुखानी पुलिस थाने पहुंचा। साथ पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद पुलिस ने अपने ही पूर्व थाना प्रभारी एसआई दीपक बिष्ट के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। कल देर रात इस मामले में केस दर्ज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।