हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र में फॉगिंग तो कराई जा रही है पर मच्छरों से निजात नहीं मिल पा रही है। पॉलीशिट वार्ड के पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में शिकायत दर्ज कराते हुए फॉगिंग में मिलावट किये जाने की आशंका जताई है।
नगर निगम प्रशासन हर साल शहर भर में फॉगिंग कराने के साथ ही कीटनाशक आदि का छिडक़ाव करता है। इसमें निगम का पूरा अमला जुटा रहता है। इधर पॉलीशिट वार्ड के पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने फॉगिंग में इस्तेमाल होने वाली दवा में मिलावट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि निगम प्रशासन की ओर से मानिटरिंग न कराने के कारण मनमाने ढंग से फॉगिंग की जा रही है और मच्छर लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन दिनों डेंगू का खतरा बना है, ऐसे में निगम की लापरवाही से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पोखरिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में शिकायत दर्ज कराई है। इधर निगम के एक पार्षद ने बताया कि मेयर ने फॉगिंग में इस्तेमाल होने वाली दवा डलवाने की प्रक्रिया पार्षदों से स्वयं के सामने ही करने को कहा है। वहीं इस संबंध में जानकारी लेने के लिए सफाई निरीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई।
बेला तोलिया ने किया डेंगू रोकथाम के लिए हो रहे कार्यों का निरीक्षण
हल्द्वानी। जिला पंचायत नैनीताल द्वारा डेंगू के प्रभाव को रोकने हेतु नैनीताल जिले के आठों ब्लॉकों में फागिंग व डेंगू के लार्वे की रोकथाम हेतु छिडक़ाव किया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया द्वारा मौके पर जाकर स्वयं निरीक्षण किया जा रहा है ताकि जिले में प्रभावी रूप से डेंगू की रोकथाम हो सके। अध्यक्ष बेला तोलिया ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि डेंगू जैसी बीमारी के लिए जिले में कोई भी लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की टीम पूरे जिले के प्रत्येक ग्रामसभा तक पहुंच कर फॉगिंग व छिडक़ाव कर रही हैं और हमारा प्रयास हैं कि नैनीताल जिला डेंगू मुक्त हो।