हल्द्वानी। एक बालिका अचानक लापता हो गई। खोजबीन के बाद भी सुराग न लगने पर परिजन पुलिस की शरण में पहुंचे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज गुमशुदगी में मोहम्मद हुसैन निवासी इन्द्रानगर, बनभूलपुरा ने कहा है कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री नशरा बीती 30 अक्टूबर की शाम घर के पास ही स्थित दुकान में सामान लेने गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। उसने पुलिस से पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।