हल्द्वानी। बस में सवार महिला बैंक कर्मी के साथ मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। युवती ने बस टीपीनगर चौकी के समक्ष रूकवाई तो आरोपी धमकाते हुए फरार हो गया। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पंजाब एंड सिंध बैंक की गदरपुर शाखा में कार्यरत हल्द्वानी निवासी युवती ने कहा है कि वह बीती शाम घर आने के लिए रूद्रपुर से बस में सवार हुई। इस बीच बेलबाबा के पास बस में ही सवार एक मनचला उसके बगल में आकर बैठ गया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस पर युवती ने 1090 में फोन कर शिकायत दर्ज करवाने के बाद बस को टीपीनगर चौकी के समक्ष रूकवा दिया। आरोप है कि इस बीच आरोपी युवक अपना नाम ललित चंद्र बताते हुए उसे जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पीडि़ता ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।