हल्द्वानी। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति की ओर से खनन कारोबारियों को रिनुअल फार्म न खरीदने की अपील की गई। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्टï ने मंगलवार को शीशमहल स्थित गौला खनन गेट पहुंच खनन कारोबारियों से मांग पूरी हुए बगैर रिनुअल फार्म न खरीदने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खनन कारोबारी बढ़ी हुई रॉयल्टी, समतलीकरण, जीपीआरएस लगाने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्टï किया कि जब तक उनकी मांगों पर गौर नहीं किया जाता तब तक खनन कारोबारी विरोध जारी रखेंगे। इस दौरान राजकुमार यादव, राजेश बिष्टï, सुभाष अधिकारी आदि मौजूद थे।