हल्द्वानी। एक प्रदेश एक रॉयल्टी लागू करने की मांग को लेकर खनन कारोबारियों ने बुधवार को शहर में रैली निकाली। खनन कारोबारी रैली के साथ डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रशासन को ज्ञापन सौंप मांगों का निराकरण करने की मांग उठाई।
इस सत्र में गौला नदी में खनन गेट खुलने के बावजूद उपखनिज निकासी शुरू नहीं हो पाई है। खनन कारोबारी धरना-प्रदर्शन के साथ ही मुख्यमंत्री तक अपनी मांग पहुंचा चुके हैं। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस क्रम में बुधवार को खनन कारोबारी रैली की शक्ल में डीएम कैंप कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उनका कहना था कि प्रदेश में रॉयल्टी की अलग-अलग दरें निर्धारित हैं। हल्द्वानी मेें अधिक तो बाजपुर आदि में रायल्टी की दरें काफी कम है। ऐसे में गौला से जुड़े खनन कारोबारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने खनन वाहनों में जीपीएस की अनिवार्यता भी खत्म किये जाने की मांग उठाई। खनन कारोबारियों की रैली के मद्देनजर नैनीताल रोड में खासा पुलिस बल तैनात रहा।