हल्द्वानी। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति से जुड़े कारोबारियों ने शीशमहल गेट में फार्म बांटने का विरोध करते हुए तालाबंदी कर दी। इस दौरान खनन कारोबारियों ने धरना भी दिया। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्टï के नेतृत्व में कारोबारी सोमवार को शीशमहल खनन गेट पहुंचे और वहां पंजीकरण फार्म बांटने का विरोध किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वन निगम गुपचुप फार्म वितरित कर रहा है। इससे भ्रम की स्थिति बन रही है। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र व संयोजक रमेश जोशी ने कहा कि खनन कारोबारी एक प्रदेश एक रॉयल्टी, जीपीएस और ग्रीन टैक्स के नाम पर बढ़ी हुई फिटनेस वापस लेने जैसी मांगों को लंबे समय से उठा रहे हैं वहीं निगम गुपचुप तरीके से फार्म वितरित करवा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्टï किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना देने वालों में योगेंद्र बिष्ट, जीवन कबडवाल, राजू चौबे, मनोज मठपाल, पवन पाठक, सुरजीत सिंह, हरीश भंडारी, विजय बिष्ट, योगेंद्र सिंह रावत, विक्की तिवारी, मोहन तिवारी, रमेश पलडिया, पंकज तिवारी, उमेश पांडे आदि शामिल थे।