हल्द्वानी। एमआईईटी कुमाऊं, हल्द्वानी और क्वाजुलु नताल विश्वविद्यालय, दक्षिण अफ्रीका मिलकर अनुसंधान कार्यों व परियोजनाओं पर काम करेंगे। साथ ही प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी फोकस रहेगा।
जिससे तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा मिल सके और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो एमआईईटी कुमाऊं, हल्द्वानी और क्वाजुलु नताल विश्वविद्यालय के बीच सोमवार, 07 नवंबर 2022 को एमओयू समझौता ज्ञापन हुआ। एमओयू का उद्देश्य एमआईईटी कुमाऊं, हल्द्वानी और क्वाजुलु नताल विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रमों को मिलकर बढ़ावा देना रहेगा। एमआईईटी प्रबंध-निदेशक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। एमआईईटी कुमाऊं, हल्द्वानी के निदेशक डॉ. तरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए विश्वविद्यालय के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। एमओयू समझौते के पश्चात क्वाजुलु नताल विश्वविद्यालय के प्रो. अनेश कुमार महाराज द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया । व्याख्यान में कॉलेज के शिक्षकों को विद्यार्थियों में शिक्षा सम्बंधित आंतरिक प्रेरणा देने की ट्रेनिंग दी गयी एवं विद्यार्थियों को भी आंतरिक रूप से प्रेरित किया गया । व्याख्यान में कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. बहादुर सिंह बिष्ट , कार्यकारी निदेशक डॉ. तरुण सक्सेना, इंक्युबेशन इंचार्ज डॉ. कमल रावत, डॉ. रीतु आदि उपस्थित थे।