हल्द्वानी। लालकुआं के मोटाहल्दू व बकुलिया के लोग लालकुआं से तीनपानी बाईपास तक की सडक़ बनाने की मांग को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अजय भट्ट से मिले और ज्ञापन सौंपा।
उनका कहना था कि लालकुआं से तीनपानी तक बाईपास स्वीकृत है, इस बाईपास को लालकुआं से होते हुए तमाम गांवों को जोड़ते हुए तीनपानी तक पहुंचना है लेकिन स्वीकृति के बावजूद कार्य लंबित पड़ा है। उनका कहना था कि सडक़ निर्माण न होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री से लालकुआं से तीनपानी बाईपास तक सडक़ बनाने की मांग उठाई। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री भट्ट ने जल्द सडक़ निर्माण का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौंपने वालों में नवीन चंद्र पाठक, गोपाल तिवारी, सुरेश जोशी, हरीश मिश्रा, पूरन जोशी, शेखर जोशी, रोहित मिश्रा, तुलाराम पुरोहित, मनोज जोशी, हेम जोशी आदि
शामिल थे।