हल्द्वानी। शनिबाजार व्यापारी एवं जन उत्थान समिति ने शनि बाजार के ठेके को लेकर एक ज्ञापन मेयर को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि शनिबाजार ग्राउंड पर स्थित शनिबाजार लगभग 17 वर्षों से लगता आ रहा है। जिसकी तहबाजारी नगर निगम द्वारा की जाती है। इसमें गरीब, विधवा महिलाएं बाजार लगाती हैं और सामान बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। लेकिन पता चला है कि नगर निगम द्वारा शनिबाजार का ठेका दिया जा रहा है। जो लघु व्यापारियों के हित में नहीं है। इससे इन व्यापारियों का उत्पीडऩ होगा। ज्ञापन के माध्यम से लघु व्यापारियों के हितों को देखते हुए तहबाजारी ठेका निरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष मो. आसिफ, शाहिद हुसैन, मो. रिसाकत, मो. नजरूद्दीन, नूर हसन, मो. मेहताब, मो. आसिफ मलिक, संतोष सिंह, मेराज अहमद, प्रेम साहू, अंसार अहमद आदि रहे।