हल्द्वानी। गौला के शीशमहल खनन गेट को खोलने की सुगबुगाहट से भडक़े खनन कारोबारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने धरना देकर मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति से जुड़े खनन कारोबारियों ने सोमवार को शीशमहल खनन गेट पर धरना दिया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्टï ने बताया कि वन निगम खनन कारोबारियों की मांगों को नजरअंदाज कर गेट खोलने की तैयारी कर रहा है, इसे खनन कारेाबारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कारोबारी एक प्रदेश एक रॉयल्टी, खनन वाहनों में जीपीएस आदि की बाध्यता खत्म करने जैसी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। धरना देने वालों में रमेश जोशी, धर्मेंद्र सिंह मेहरा, रोहित साह, योगेंद्र बिष्टï, हरीश भंडारी, जीवन सिंह, मनोज मठपाल, मोहन तिवारी, राजेश बिष्टï, उमेश पांडे, विजय बिष्टï, अंबर सिंह रावत, नरेंद्र आदि शामिल थे।