हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल स्टोर में शॉटसर्किट की वजह से आग लग गई जिससे दुकान में रखी लाखों रूपए की दवाइयां जल गई। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। बनभूलपुरा क्षेत्र में रहने वाले नदीम नामक युवक की भोटियापड़ाव में मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है।
रविवार की सुबह लगभग 4 बजे लोगों ने दुकान से धुंआ उठता देखा जिस पर उन्होंने इसकी सूचना मेडिकल स्टोर स्वामी को दी। सूचना मिलते ही मेडिकल स्टोर स्वामी मौके पर पहुंच गया और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर लोगों की भी भीड़ हो गई और लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इसी बीच मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया जिससे बड़ा हादसा टल गया। दुकान स्वामी नदीम ने बताया कि दुकान में रखी लगभग 3-4 लाख की दवाइयां आग की भेंट चढ़ गई हैं।