हल्द्वानी। पुनर्नवा महिला समिति की ओर से 10 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाएगा। विवाह समारोह चार नवंबर को हीरानगर स्थित पर्वतीय उत्थान मंच के गोल्ज्यू मंदिर परिसर में आयोजित होगा। यह जानकारी समिति पदाधिकारियों ने दी।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि समिति लंबे समय से निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करा रही है। इस बार भी सामूहिक विवाह उत्थान मंच में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रेस वार्ता में समिति अध्यक्ष लता बोरा, सचिव शांति जीना, प्रचार प्रसार सचिव कल्पना रावत, अंजना बोरा, कुसुम बोरा, मंजू बनकोटी, प्रेमा बृजवासी, तुलसी रावत, जया बिष्टï आदि मौजूद थे।