हल्द्वानी। युवती ने शादीशुदा युवक पर उसे धोखे में रखकर विवाह रचाने और लाखों की ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी के आदेश पर मुखानी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लामाचैड़ क्षेत्र में रहने वाली युवती की मुलाकात वर्ष 2019 में कठघरिया क्षेत्र के घुनी गांव निवासी सुनील आर्या से हुई। धीरे -धीरे यह जानपहचान दोस्ती से होते हुए प्रेम तक जा पहुंची। आरोप है कि सुनील युवती के कमरे पर आता और उसे विवाह का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता। काफी कहने के बाद आखिर सुनील ने युवती को गर्जियां मंदिर में लेजाकर उसके साथ विवाह कर लिया। इस विवाह के दो गवाह भी मौके पर उपस्थित थे। इसके बाद सुनील के माता पिता, भाई भास्कर और उसकी पत्नी उससे मिलने के लिए उसके कमरे में आने लगे। आरोप है कि जब युवती उनके साथ ससुराल चलने की बात करती तो वे कोई न कोई बहाना बना कर टाल देते। इसी बीच युवती ने डहरिया स्थित अपना एक मकान बेचा था। वर्ष 2021 में सुनील ने युवती को इस राशि में से साढ़े पांच लाख रूपये अपने भाई भास्कर को दिलवा दिए। यही नहीं सुनील ने मुथूट फाइनेंस में युवती के जेवर गिरवी रखवा कर एक लाख रूपये का लोन भी ले लिया। आरोप है कि जब भी वह अपनी रकम वापस मांगती है तो दोनों भाई उसे मारने की धमकी देते हैं। पिछले कुछ समय से सुनील ने उसके कमरे में आना भी बंद कर दिया है। अब वे उसका फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। अब पता चला है कि सुनील पहले से ही विवाहित था और उसका एक लड़का भी है। इस जानकारी से उसे गहरा धक्का पहुंचा है। इससे युवती डिप्रेशन में चली गई। युवती ने पहले भी मुखानी पुलिस को सुनील के खिलाफ तहरीर सौंपी थी, लेकिन पुलिस ने न तो मुकदमा ही दर्जकिया और न ही कोई कार्रवाई की।आखिर में उसे एसएसपी नैनीताल को शिकायती पत्र भेजना पड़ा। एसएसपी कार्यालय से मुखानी थाने में गए इस पत्र को तहरीर मानते हुए पुलिस ने कल रात इस मामले में सुनील और उसके भाई भास्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।