हल्द्वानी। चंपावत में बाजार से केले खरीदकर एक व्यक्ति ने घर में रख दिए। पड़ोसी की बकरी ने घर में घुसकर केले खा गई। इस पर गुस्साए व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर हालत में बुजुर्ग महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
चंपावत के लोहाघाट स्थित केली गांव की रहने वाली लीलावती देवी (75) पर छह दिन पहले उनके पड़ोसी भुवन राज ने गढ़ासे से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था। परिजनों के मुताबिक 13 अक्तूबर 2022 को भुवन राज बाजार से केले खरीदकर लाया था और उन्हें घर में रखकर बाहर चला गया था। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाली लीलावती की बकरी घर में घुसी और केले खा गई। इस पर गुस्साए भुवन राज ने बुजुर्ग महिला पर गढ़ासे से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया और लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंचे लीलावती के बेटे ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां से घायल को एसटीएच में रेफर कर दिया गया। 14 अक्तूबर को परिजनों ने लीलावती को एसटीएच में भर्ती कराया। छह दिन के इलाज के बाद मंगलवार की रात लीलावती ने दम तोड़ दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लीलावती के दो बेटे शेखर राय और देवीदत्त राय हैं। गांव में मां के साथ बड़ा बेटा शेखर और उसकी पत्नी माधवी रहती है। हादसे के दिन शेखर बाजार गया हुआ था और माधवी घास लेने गई हुई थी।