हल्द्वानी। ममता बिष्ट हत्याकांड का फर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने लूट को अंजाम देने के लिए ममता के सिर पर हमला बोलकर हत्या कर दी थी। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि गुरूवार को कालिका कॉलोनी मुखानी निवासी सिपाही शंकर बिष्ट की पत्नी ममता की दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। घटना का पता बच्चों के स्कूल से लौटने पर चला। इसके बाद पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई।
मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए क्षेत्र में लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। जिसमें एक बाइक सवार संदिग्ध प्रतीत हुआ। जो कई कैमरों में दिखा। इसे आधार बनाकर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इस पर पकड़े गये अभियुक्त अशरफ उर्फ भूरा निवासी किच्छा ने हत्या की बात कबूल ली। उसने बताया कि वह वैल्डिंग का काम करता है। साथ ही पूर्व में भी शंकर के घर में काम कर चुका है। इन दिनों काम न होने के चलते वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसके चलते वह गुरूवार को शंकर के घर में पहुंच गया। जहां उसने ममता से काम की बात की। लेकिन ममता से काम देने से इनकार किया तो वह रैलिंग का फोटो खींचने का बहाना बनाकर अंदर चला गया और ममता से पानी मांगा। जैसे ही ममता किचन में पानी लेने गई, वैसे ही उसने ममता के सिर पर हमला बोल दिया और मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह घर से लाखों की नगदी व आभूषण लेकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ के बाद उसे कार्रवाई कर न्यायालय में पेेश करने की तैयारी कर रही है।
हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है। आरोपी ने इस हथियार को घटना को अंजाम देने के बाद पंचायत घर के पास जंगल में दिपा था। साथ ही पुलिस ने आरोपी की बाइक को भी बरामद कर लिया है।
घर की पूरी जानकारी होने का उठाया फायदा
पहले काम करने की वजह से आरोपी को शंकर के घर के बारे में पूरी जानकारी थी। जिसके चलते वह लूट के इरादे से ही घटना वाले दिन शंकर के घर पहुंचा। वह बात की जानकारी रखता था कि दिन के समय ममता घर में अकेली होती है। इतना ही नहीं अकेले होने पर वह पालतू कुत्ते को भी छत में बांधकर रखती है। घर की पूरी जानकारी होने का फायदा उठाकर उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गया।