हल्द्वानी। नगर निगम प्रशासन ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में हल्द्वानी को नंबर-एक बनाने के लिए शहरवासियों से सहयोग की अपेक्षा की है। इस संबंध में सोमवार को नगर निगम सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर शहर में सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए पुलिस विभाग को 40 लाख रुपये का चेक सौंपा गया।
निगम सभागार में सोमवार को मेयर जोगेंद्र रौतेला की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान शहरवासियों से स्वच्छ सर्वेक्षण में सहयोग की अपील करते हुए फीडबैक अवश्य देने का आग्रह किया गया। बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एएसपी हरवंश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
निगम बोर्ड में पारित हुआ था प्रस्ताव
हल्द्वानी। नगर निगम की बीती 22 नवंबर को हुई बोर्ड बैठक में सीसी टीवी लगाने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया था। इस दौरान आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण, ट्रैफिक कंट्रोल के साथ ही अवैध कूड़ा निस्तारण की घटनाओं की निगरानी आदि के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाने पर सहमति बनी थी।