हल्द्वानी। राष्टï्रीय वित्तीय शिक्षा केन्द्र नवी मुंबई की ओर से डीईए फंड के तहत गिरिजा बुटिक एवं महिला विकास संस्था में वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। वित्तीय शिक्षा केंद्र के वरिष्ठ प्रबंधक सुनील उप्रेती ने 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंकिंग, निवेश, पेंशन तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय लाभप्रद जानकारियां उपलब्ध कराना था ताकि महिलाएं बेहतर निवेश्वा व बचत के साथ सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सकें। इस दौरान महिलाओं को स्टैंड अप इंडिया, मुद्रा योजना, म्युचुअल फंड समेत अन्य ऋण संबंधी जानकारी दी गईं। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष गीता सत्यवली, गीता जीना, सोनाली, प्रेमा जोशी, पुष्पा पांडे आदि मौजूद थे।