हल्द्वानी। वॉल पुट्टी खरीदने के नाम पर महिला दुकानदार को जालसाज ने हजारों का चूना लगा दिया। पीडि़ता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में कालाढूंगी रोड स्थित दुकान चलाने वाली सुनीता जोशी पत्नी स्व. गिरीश चन्द्र जोशी ने कहा है कि बीती 3 और 6 जून को विष्णुपुरी गली नंबर 10, रामपुर रोड निवासी राहुल शर्मा दुकान में आया और काठगोदाम में घर बनाने की बात कहकर वॉल पुट्टी व प्राइमर की जरूरत बताई। इस अवधि में वह दुकान से 90 कट्टे पुट्टी और 40 लीटर प्राइमर ले गया। इसके ऐवज में वह 71750 रूपये का चेक दे गया। जब यह चेक बैंक में लगाया गया तो बाउंस हो गया। इस संबंध में राहुल से बातचीत करने पर उसने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। अब वह उसका फोन भी रिसीव नहीं कर रहा है। इस पर महिला को ठगी का आभास हुआ। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी उसकी दुकान से वॉल पुट्टी ले जाकर उसे काशीपुर और दिनेशपुर में बेचने का काम कर रहा है। उसने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।