हल्द्वानी। यूपी से काम करने उत्तराखंड आए एक श्रमिक अपने कमरे में बेसुध अवस्था में मिला। साथी उसे लेकर एसटीएच पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
यूपी के संभल जिला स्थित चंदौसी के हनुमानगढ़ी इलाके के रहने वाला जुगल किशोर (42) कुछ दिन पहले कालाढूंगी स्थित चावल मिल में काम करने के लिए हल्द्वानी आया था। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उनके पेट में दर्द हुआ तो उन्होंने क्षेत्र में ही संचालित एक मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खा ली। इसके बाद कमरे में जाकर लेट गए। सुबह काफी देर तक जब जुगल किशोर बाहर नहीं निकला तो साथियों ने दरवाजा खोला और उसे बेसुध पड़ा पाया। आनन-फानन में जुगल को एसटीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।