हल्द्वानी। बाल श्रम को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पूरी कवायद की जा रही है। साथ ही लोगों से अपील की जा हरी है कि अपने प्रतिष्ठान में नाबालिग बच्चों से काम न कराएं। श्रम प्रवर्तन विभाग ने बरेली रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में नाबालिग से काम कराने के मामले में प्रतिष्ठान स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मीनाक्षीर भट्ट को सूचना मिली थी कि बरेली रोड में एक प्रतिष्ठान पर एक नाबालिग से काम कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर विभागीय टीम ने मौके का निरीक्षण किया तो एक नाबालिग प्रतिष्ठान पर काम करता हुआ पाया गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी की ओर से प्रतिष्ठान स्वामी जाकिर हुसैन पुत्र निकायत अली के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।