हल्द्वानी। दमुवाढूंगा स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कुमाऊं वारियर्स ने ड्रीम-11 को नौ विकेट से पराजित कर दिया।
भीमराव अंबेडकर यूथ क्लब के तत्वावधान में चल रहे टूर्नामेंट में शुक्रवार को मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं से शिक्षा के साथ ही खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का आह्वïान किया। इस बीच ड्रीम-11 की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में कुमाऊं वारियर्स ने सात ओवर में एक विकेट खोकर मैच लिया। अंपायरिंग रोहित आर्य व जगदीश आर्य ने की। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार आर्य, अमरपाल संधू, पंकज अधिकारी, देवेंद्र बिष्टï, रवि आर्य, त्रिलोक आर्य, धीरज आर्य, सूरज आर्य, सौरभ, शुभम, नानू आर्य, अभि आर्य आदि मौजूद थे।