हल्द्वानी। उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान महासभा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत दो मेधावी छात्राओं को 20-20 हजार रुपये की सहयोग राशि सौंपी है। महासभा की ओर से सिंथिया स्कूल की कक्षा 11वीं की मेधावी छात्रा शीतल साह व महर्षि विद्या मंदिर की कक्षा नौ की छात्रा वंशिका सिंह को उनके स्कूल में जाकर सहयोग राशि प्रदान की गई। इस मौके पर सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवींद्र रौतेला, महासभा के अध्यक्ष लक्ष्मण रजवार, महामंत्री शांति जीना, लता बोरा, जानकी पोखरिया, जया बिष्टï समेत अभिभावक मौजूद थे।