हल्द्वानी। महिला पार्षद और छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली का घेराव किया गया। नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे पार्षदों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। कहना था कि नगर में आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। युवतियों और महिलाओं का अकेले घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है पुलिस पुलिस मुश्किल हो गया है। एक ही दिन में पार्षद और छात्रा से छेड़छाड़ पुलिस की सुरक्षा के दावों की पोल खोल खोल रही है। अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने पार्षदों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। धरना देने वालों में गीता बलुटिया, दीपा बिष्ट, महेश चंद्र, रोहित कुमार, मुन्नी कश्यप, हेमंत शर्मा, विनोद दानी, मुकुल बलुटिया, महेश आर्य, नीरज बगड़वाल, नीमा भट्ट, राजीव टंडन आदि मौजूद थे