हल्द्वानी। कुमाऊं मोटर्स आनर्स लिमिटेड (केमू) से जुड़े बस स्वामियों की ओर से नवरात्रि के मौके पर अल्मोड़ा के चितई गोला मंदिर में विशाला भंडारे का आयोजन किया गया। अष्टïमी पर लगे भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंच प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर बस स्वामियों ने गोलज्यू की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना भी की। भंडारे में नवीन जोशी, शिवराज बनोला, प्रकाश चंद्र तिवारी, सुंदर सिंह चौहान, नरेंद्र साह, पूरन सिंह बिष्टï, सुरेश डसीला, सुरेश सिंह लटवाल, नवीन भट्ट, पूरन सिंह भाकुनी, हरीश नेगी, कमल पांडे, संजय जोशी आदि ने सहयोग किया।