हल्द्वानी। मृदुला नारी शक्ति क्लब का करवा चौथ सेलिब्रेशन आज अतिथि रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। जिसमें दुल्हन बनो प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता कुकिंग प्रतियोगिता थाल एंड करवा सजाओ प्रतियोगिता ब्राइट मेकओवर कंपटीशन आयोजित किया गया। जिसमें कुकिंग कंपटीशन का जजमेंट सुजाता माहेश्वरी और सारिका केशरवानी के द्वारा किया गया ब्राइड मेकओवर और पूजा थाल और करवा सजाओ प्रतियोगिता का जजमेंट अरुणा टंडन जी और अरुणिमा जी के द्वारा किया गया मेहंदी कंपटीशन का जजमेंट नीतू अग्रवाल और मीनू गुप्ता के द्वारा किया गया। कुकिंग कंपटीशन की विनर रश्मि टण्डन, द्वितीय आरती आनंद, तृतीय निहारिका अग्रवाल, ब्राइट मेकओवर की विनर स्वाति वार्ष्णेय, उप विनर सोनी रस्तोगी, मेहंदी की विनर सुरभि गुप्ता,उप विनर ज्योति सिंह रहे। पूजा थाल और करवा सजाओ की विनर दीपिका बंसल,द्वितीय सीमा गर्ग रहे। करवा चौथ सेलिब्रेशन की करवा क्वीन मीनू गुप्ता व प्रथम रनर अप पूजा सिंह,द्वितीय रनर अप सोनू जोशी रही।
मंच का संचालन दीपिका अग्रवाल और पूजा अग्रवाल के द्वारा किया गया। क्लब की अध्यक्षा नीतू अग्रवाल ने सभी को करवा चौथ की बधाई दी। कार्यक्रम में सौम्या अग्रवाल, सोनू जोशी एकता अग्रवाल निधि अग्रवाल गुंजन सिंघल पूजा अरुण अग्रवाल नेहा गर्ग पूजा सिंघल प्रियंका गुप्ता निमिष गर्ग अनु गोयल प्राची अग्रवाल खुशबू गुप्ता रचना अग्रवाल ज्योति अग्रवाल सरिता जायसवाल आदि मौजूद रहे।