हल्द्वानी । जग्गीबंगर जिला पंचायत सदस्य के लिये हुये उपचुनाव में कमलेश चंदोला ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी इंद्र सिंह बिष्ट को सीधे मुकाबले में 1415 मतों से पराजित किया। क्षेत्र में कुल मतदाता 26323 थे जिसमें से 11896 मतदाताओं ने अपने अधिकार का उपयोग किया। कुल 6 राउंड की गिनती के बाद कमलेश चंदोला को 6399, इंदर सिंह बिष्ट 4984 व अन्य प्रत्याशी मोहित को मात्र 216 मत प्राप्त हुये और वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। चंदोला की जीत पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। चंदोला पिछले कई वर्षों से समाजसेवा के माध्यम से कार्य कर रहे हैं और भाजपा से भी जुड़े रहे हैं। उन्होंने भाजपा से भी टिकट की मांग की थी परंतु भाजपा ने पिछले बार प्रत्याशी रहे इंदर बिष्ट पर ही दांव खेला।