हल्द्वानी। शहर में ट्यूबवेलों के खराब होने का सिलसिला बरकरार है। अब जज फार्म का ट्यूबवेल जवाब दे गया। बीते एक महीने के भीतर केबिल खराब होने से ट्यूबवेल फिर बंद पड़ा है। इससे बड़े आबादी वाले क्षेत्र में पेयजल संकट बढऩे के आसार हो गए हैं।
शहर के पॉश इलाके में शुमार जज फार्म का ट्यूबवेल एक बार फिर खराब होने से पेयजलापूर्ति ठप हो गई है। केबिल खराब होने के कारण ट्यूबवेल संचालित नहीं हो रहा है। बताया गया कि इससे पहले भी केबिल में खराबी के कारण आपूर्ति ठप हुई थी लेकिन तब ट्यूबवेल की मोटर में नई केबिल लगाने के बजाय पुरानी से ही काम चलाया गया। इस वजह से एक बार फिर परेशानी खड़ी हो गई है। इस बीच विकास एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के पदाधिकारी विशंभर कांडपाल ने बताया कि ट्यूबेवल खराब होने के कारण देर शाम व आज सुबह से पानी नहीं मिल पाया। इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल संस्थान से पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था करने के साथ ही शीघ्र नई केबिल लगवाने की मांग की है।