हल्द्वानी। मुखानी थाना चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है। यहां पर बीते दिन अज्ञात चोरों ने एक फौजी के घर से लाखों के जेवरात और कैंटीन का सामान चुरा ले गए। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार नयना बिहार बच्ची नगर लामाचौड़ निवासी राजू अधिकारी बीते 28 जून को परिवार के साथ अपने गांव द्वाराहाट गए हुए थे।
बीते गुरुवार को राजू के पड़ोसी नैन सिंह कन्याल ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर का मुख्य गेट तो बंद है लेकिन घर के अंदर दरवाजे खुले हुए हैं। चोरी का अंदेशा होने पर राजू ने उन्हें घर के अंदर जाकर देखने को कहा तो घर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। इसके बाद परिवार हल्द्वानी आ गया। परिजनों ने घर आकर देखा तो घर में रखा कैंटीन का सामान, दीवार घड़ी समेत लाखों के जेवरात चोरी हुए थे। एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।