हल्द्वानी। जन सेवा एकता कमेटी द्वारा नईं बस्ती हल्द्वानी निवासी ब्लड कैंसर पीडि़त जिसका इलाज हिमालय जॉली ग्रांड हॉस्पिटल देहरादून में चल रहा है। कमेटी के उपाध्यक्ष अनवर उर्फ मुन्नू ने बताया कि जब मुझे पता चला कि नई बस्ती निवासी के 7 वर्षीय पुत्र का इलाज देहरादून में चल रहा है उस व्यक्ति ने इलाज के लिए घर तक गिरवी रख दिया है तो हमारी कमेटी के पदाधिकारी ढूंढते हुए उस व्यक्ति के घर पहुंचे और उससे कमेटी द्वारा इलाज के लिए मदद करने की बात कही। उन्होंने दस हजार रुपए का चेक देकर परेशान व्यक्ति के कुछ आंसू पोछने की कोशिश की गई। कमेटी के उपाध्यक्ष मुन्नू जी ने उसे आश्वासन देते हुए कहा की आगे भी जो संभव होगा मदद की जाएगी। मदद करने में अलीम खान अध्यक्ष, अनवर उर्फ मुन्नू उपाध्यक्ष, अजीम खान सचिव, नबी अहमद उप सचिव, अहमद अली संगठन सचिव तथा नफीस अहमद खान मोजूद थे।